नशे की हालत में स्टंट करना पड़ा महंगा, रेलिंग से टकराई बाइक पहुंच गया अस्पताल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | दो युवक की बाइक पर नशे की हालत में स्टंट करना महंगा पड़ गया। भैया-बहनी पुल के पास बाइक अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इसमें दोनों की हालत गंभीर हो गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे आनन-फानन में बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की शाम 7 बजे की बताई जा रही है। बक्सर के चीनी मिल निवासी ऋषि कुमार 24 वर्ष पिता नंद जी सिंह और सिकरौल थाना क्षेत्र के अतिमी गांव निवासी दिलीप कुमार पिता जगदंबा सिंह आपची बाइक पर सवार होकर यूपी से बक्सर की तरफ आ रहे थे। इनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो पुल की रेलिंग से टकरा गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो छटपटाने लगे। वहां से गुजर रहे राहगीरों और स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी गई। इसे सदर अस्पताल में भर्ती कर परिजनों को सूचना दिया गया।
web stories
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक सवार नशे की हालत में थे।इनकी बाइक काफी तेज रफ्तार में थी।बीच बीच मे दोनों सवार हाथ छोड़कर तेज आवाज में गाना गा रहे थे।तभी महादेवा घाट के समीप भैया बहिनी पुल के पास बाइक अनियंत्रित हो पुल के पास रेलिंग में टकरा गई।डाक्टरों ने बताया कि दोनों ने काफी पी रखी है। प्राथमिक उपचार करने के दौरान काफी परेशान होना पड़ा। दोनों कभी ताली तो कभी बचाव के लिए चिल्ला रहे थे। इनके उपचार के लिए कई स्टॉफ को पकड़ना पड़ा। हालत गम्भीर होने के कारण दोनों को रेफर करना पड़ा|


