हत्या या आत्महत्या : नवविवाहिता की संदिग्ध मौत

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | ब्रह्मपुर थाना के पांडेपुर गांव में सोमवार के दिन एक नव विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। दूसरी ओर लड़की के पिता द्वारा हत्या करने का आरोप लगाए जाने के बाद मौत का यह मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझ गया।

buxar ads

ब्रह्मपुर थाना के पांडेपुर गांव में 26 वर्षीय नवविवाहिता दुर्गा देवी द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया। उस समय घर पर परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस घटना के बाद मृतक के मायके के लोग भी पांडेपुर गांव में पहुंचकर ससुराल के लोगों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया।

web stories

सिकरौल थाना के बेलहरी गांव निवासी मृतक युवती के पिता योगेंद्र गोंड ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए ससुराल के लोग काफी पहले से ही दहेज में बाइक की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित कर रहे थे और सोमवार को दिनदहाड़े गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और घर से फरार हो गए। थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या करने की बात सामने आई है। लड़की के पिता द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर हर पहलू से मामले की जांच पड़ताल की जाएगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
होटल जैसे क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज बनाने का यह है बड़ा सीक्रेट साइरस मिस्त्री ने नहीं लगाई थी सीट बेल्ट भारत में 70 साल बाद चीतों की हुई वापसी बड़ी टूट : 8 कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड में रचा इतिहास