रामेश्वर नाथ मंदिर में हुई चोरी मामले में 3 गिरफ्तार, सोने की आंख बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | टाउन थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट के रामेश्वर नाथ मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है| पुलिस ने इस मामले में कुल तीन चोरों को भी गिरफ्तार किया है| साथ ही चोरी की गई देवी प्रतिमा की सोने की आंख तथा अन्य मंदिरों से चुराए सामान भी बरामद कर लिए है| पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया|
जानकारी देते हुए एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि नया भोजपुर मंदिर परिसर में एक चोर पकड़ा गया था, जिसकी सूचना पर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और चोर को पकड़ कर उससे पूछताछ की| पूछताछ में चोर ने अपना नाम सिमरी के नगपुरा का निवासी सुनील साह बताया| जिसकी निशानदेही पर उसके एक अन्य साथी पुराना भोजपुर निवासी धर्मेंद्र चौधरी को भी पकड़ा गया| इन दोनों ने बताया कि उनका एक गैंग है जिसके सदस्य विभिन्न मंदिरों में चोरी करते हैं| इसी गैंग के सदस्यों ने रामेश्वर नाथ मंदिर में भी चोरी की थी|
पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने भोजपुर के शाहपुर में छापेमारी कर प्रदीप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया, जिसके पास से रामरेखा घाट मंदिर से चोरी गई देवी प्रतिमाओं की तीन आंखें, एक छेनी, लोहे के दरवाजे तोड़ने के लिए औजार, पीतल का बना मंदिर का घंटा, दिया तथा तांबे का एक लोटा बरामद किया गया|