तीज का शगुन पहुँचाकर लौट रहा था घर, सड़क हादसे में युवक की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | औधोगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर के समीप सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। कुत्ते को बचाने में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकरा गई । स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया कि बहन के घर तीज का शगुन पहुंचाकर घर लौट रहा था।
इस घटना के बाद युवक के बहन के यहां तीज जैसे पावन पर्व पर कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक राकेश कुमार सिंह 52 वर्ष पिता- सूर्यकेश्वर सिंह रोहतास जिले के जमरोढ गाँव का निवासी थे। जो एक दिन पहले बक्सर जिला स्थित अपनी बहन के घर तीज लेकर पहुंचे हुए थे।आज शाम बाइक से वापस लौट रहे थे।इसी बीच चुरामनपुर के समीप सड़क के बीच कुत्ता आ गया जिसे बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।बताया गया कि राकेश कुमार सिंह के सर में गम्भीर चोट आ गई थी|
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को सड़क से उठा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना दे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।