5 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिले के भदवर नहर पुल से पुलिस ने अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है।सभी अपराध की योजना बना रहे थे| गुप्त सूचना पर 3 हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तलाशी लेने पर उसके पास से दो देशी कट्टा और एक पिस्टल के साथ छह कारतूस के अलावे एक फाइटर बरामद हुआ।
![buxar ads](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-05-at-3.56.12-PM.jpeg)
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार में जनकारी देते हुए बताया कि छह से सात अपराधी नहर पर इकट्ठा होकर किसी को लूटने की योजना बना रहे थे। तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस को सूचना मिलते ही डुमराव DSP को सूचना देते एक टीम गठित कर छापेमारी करते हुए 5 अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों के निशाने पर शाहाबाद क्षेत्र के भोजपुर, रोहतास और बक्सर जिले CSP संचालक थे। संचालक जैसे ही बैंक से पैसे लेकर निकलते थे वैसे ही रास्ते पर रोक कर हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे जिले में फरार हो जाते थे। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि 26 जून को बगेन थाना क्षेत्र के CSP संचालक और भोजपुर जिले के धनगाई इलाके में एक CSP संचालक से लूट कांड की वारदात के साथ दो दिन पूर्व बगेन कोरानसराय मार्ग पर एक बाइक की लूट किया है। इसके अलावे जगदीस पुर इलाके में छोटी बड़ी कई घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों ने लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान डुमराव थाना क्षेत्र के बिट्टू पासवान, हरिचन्द्र कुमार, बगेन थाना के भदवर गांव के सूरजभान सिंह के अलावे औद्योगिक थाना क्षेत्र के मझरिया गांव के गौरीशंकर राम और विशेष यादव के रूप में की गई है।
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/12/153-1024x1024.jpg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-9.37.18-AM-1024x440.jpeg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-12.41.50-PM.jpeg)