345 वादों की विस्तार से डीएम और एसपी ने की समीक्षा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन की मासिक बैठक समाहरणालय अवस्थित सभागार में आहूत की गई।

बैठक में सभी सरकारी अधिवक्ताओं से व्यवहार न्यायालय में संचालित त्वरित विचारण के 345 वादों की विस्तार से समीक्षा की गई। माह जुलाई 2022 में जिला अन्तर्गत त्वरित विचारण के माध्यम से जद्यन्य अपराध के 06 मामलों में 18 अभियुक्तों, शस्त्र अधिनियम एवं गबन के 07 मामलों में 07 अभियुक्तों, पॉक्सों के 02 मामलों में 03 अभियुक्तों, NDPS के 03 मामलों में 03 अभियुक्तों एवं उत्पाद अधिनियम के तहत संधारित 10 मामलों में 11 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई।
बैठक में उपस्थित सभी सरकारी अधिवक्ताओं को निदेशित किया गया कि जद्यन्य अपराध से संबंधित चल रहे वादों, पॉक्सों, NDPS, उत्पाद, शस्त्र अधिनियम, अनु0जाति एवं अनु0जनजाति एवं गबन के मामलों में त्वरित सुनवाई कराते हुए अभियुक्तों को सजा दिलाने का प्रयास करें।
समीक्षा के क्रम में पुलिस पदाधिकारियों एवं सिविल सर्जन बक्सर से गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को सख्त हिदायत दी गई कि रिहाई से संबंधित मामलों का ससमय विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन तैयार कर लोक अभियोजक की अध्यक्षता में गठित अनुश्रवण समिति को प्राप्त कराया जाय, ताकि उसकी समीक्षा कर अपील दायर करने की कार्रवाई की जा सके।
बैठक में सिविल सर्जन बक्सर, जिला अभियोजन पदाधिकारी बक्सर, लोक अभियोजक बक्सर, सरकारी अधिवक्ता, सभी विशेष लोक अभियोजक एवं सभी अपर लोक अभियोजक उपस्थित थे।


