वार्ड पार्षद के घर से 25 जिंदा कारतूस के साथ 135 खोखा बरामद
युवक को गोली मारने में शामिल वार्ड पार्षद के घर हुई छापेमारी, वार्ड पार्षद फरार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सत्यदेव मिल के समीप हुई वार्ड पार्षद के पुत्र पर गोलीबारी मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जहां पुलिस ने वार्ड पार्षद के घर छापेमारी कर 25 जिंदा कारतूस 135 खोखा बरामद किया है। वहीं वार्ड पार्षद भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
![buxar ads](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-05-at-3.56.12-PM.jpeg)
बताया जाता है की मोहल्ले के रहने वाला वार्ड पार्षद रमेश वर्मा का पुत्र ऋषि कुमार गुरुवार की देर शाम सत्यदेव मिल के समीप सब्जी खरीद कर अपने घर जा रहा था। इसी बीच बड़ी मस्जिद के पास बाइक सवार अपराधी आये और उसे गोली मार दी जिसमें एक गोली उसके पैर में जा लगी और वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा उसे गिरता देख अपराधी बाइक लेकर भागने में सफल रहे । गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने इलाज कर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया वहीं इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी।
गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी
सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू किया तो पता चला कि इस मामले में वार्ड नंबर 26 के वार्ड पार्षद मीना साह का हाथ है पुलिस ने तुरंत ही उसके घर छापेमारी की, जहां पुलिस को देखते ही मीना शाह भागने में सफल रहा जब पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो उसके घर से 25 जिंदा कारतूस और 135 खोखा बरामद हुआ । फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
सदर एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि गोलीबारी मामले में वार्ड पार्षद मीना साह का नाम आया है पुलिस ने उसके घर छापेमारी की, जहां उसके घर से 25 जिंदा कारतूस और 135 खोखा बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/12/153-1024x1024.jpg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-9.37.18-AM-1024x440.jpeg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-12.41.50-PM.jpeg)