इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3 चोर गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, राजपुर। शुक्रवार की सुबह राजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही चार मोटर भी बरामद हुआ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई महीने से चोरों का गिरोह काफी सक्रिय था। इन दिनों वर्षा नहीं होने से किसान अपने खेतों पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाकर खेतों की सिंचाई कर रहे हैं। इसी दौरान पिछले आठ अगस्त को हरपुर गांव के विकास कुमार सहित कई अन्य किसानों का मोटर चोरों ने चोरी कर लिया था। जिस संबंध में 15 अगस्त को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी।
किसी तरह से एक किसान को इसकी भनक लग गई औऱ इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही एसआई संजय पासवान एवं पुलिस वालों के द्वारा उमेश यादव के घर छापेमारी किया। जिसके घर से दो इलेक्ट्रिक मोटर को बरामद किया गया।इससे पूछताछ के दौरान इसने अपने साथी रौशन यादव का भी नाम बताया। जिसके घर छापामारी करने पर दो मोटर बरामद हुआ। इस गिरोह में शामिल संतु यादव के घर भी छापेमारी की गयी. इसके घर से कोई सामान बरामद तो नहीं हुआ लेकिन यह पूरे गिरोह में सक्रिय भूमिका में था। बरामद किए गए सभी इलेक्ट्रिक मोटर क्षेत्र के हरपुर, सखुआना, बन्नी गांव का है।
थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस इन दिनों काफी सख्त है। किसी भी गांव में चोरी या अन्य किसी प्रकार की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई कर रही है|