बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने वार्ड पार्षद के बेटे को मारी गोली
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी इलाके में बेखौफ अज्ञात अपरधियों ने वार्ड पार्षद के बेटे को गोली मार हत्या करने का प्रयास किया। गोली युवक के पैर में लगी है। गोली मारने के बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते भाग निकले है। स्थानीय लोगों ने जब गोली चलने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचा परिजनों को सूचना दी।
घटना गुरुवार की शाम 8 बजे की है| वार्ड संख्या 25 के वार्ड निवर्तमान वार्ड पार्षद रमेश वर्मा के 22 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार बक्सर नगर के मेनरोड स्थित बड़ी देवी के समीप खड़ा था।तभी बाइक सवार अपराधी पहुंच सरेआम गोली चला दी।
मामले में नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement