शराब की खेप के साथ पिकअप बरामद, चालक गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, चक्की। चक्की थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती में एक पिकअप को शराब के साथ बरामद किया है| वही पिकअप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है| गिरफ्तार चालक से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया|
ओपी प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से गंगा के रास्ते चक्की होते हुए एक शराब तस्कर इस रास्ते से गुजरने वाले हैं| सुचना के बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरु कर दिया| उसके बाद एक वाइट कलर के पिकअप आते दिखाई दिया| पुलिस ने पिकअप को रुकवाने का पूरा कोशिश किया लेकिन पिकअप तेज रफ्तार से भागने की कोशिश किया| लेकिन पुलिस ने धर दबोचा लिया|
पिकअप की तलाशी ली गई तो एक बक्सा में विदेशी शराब बरामद हुआ| जिनमे 84 पीस रॉयल स्टैग 750 एम एल, 36 पीस रॉयल स्टैग 500 एम एल और 240पीस 8 पी० एम 180 एम एल का बरामद हुआ|
चालक आरा जिला के भुसहुला गाव निवासी मुन्ना कुमार (22 वर्ष) बताया जा रहा है| गाड़ी नम्बर के आधार पर पिकअप मालिक का पता लगाया जा रहा है|