अब डराने लगी है गंगा : चेतावनी बिंदु से महज 4 मीटर दूर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही मुशलधार बारिश से बक्सर में देर से ही लेकिन गंगा का जलस्तर अब काफी तेजी से बढ़ रहा है।नदी का पानी मटमैला हो गया है,काफी मात्रा में नदी के ऊपर जलकुंभी भी तैर रहे है ।वही तेजी से गंगा नदी को बढ़ते देख दियारा इलाके के लोगो मे पिछली बार के बाढ़ का दृश्य आंखों के सामने घूमते हुए रोंगटे खड़े हो जा रहे है।मिली जनकारी के अनुसार गुरुवार को गंगा नदी का जलस्तर शाम 3 बजे तक 55 मीटर पर पहुंच चुका है।चेतावनी बिंदु से महज 4 मीटर तो खतरे के निशान से 5 मीटर की दूरी पर है।जिसको लेकर बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन भी अब अपनी कमर कसनी तैयार कर दी है।

बता दे कि नदी का जलस्तर ऐसे ही लगातार बढ़ने के कारण एक तरफ जहां नमामि गंगे के तहत हो रहे घाटों के सौंदर्यीकरण के कार्य पर प्रभाव पड़ेगा वही नावों का सम्पर्क घाटों टूट जाएगा। बाढ़ को झेल चुके लोग यह देख दहशत से भर गए गए हैं। बताया गया कि पिछले 24 घंटों के अंदर 4 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से जलस्तर 79 सेंटीमीटर बढ़ा है ।चेतावनी बिंदु 59.32 है तो खतरे का निशान 60.32 मीटर पर है।
पिछले दो दिनों में गंगा का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है।बुधवार की दोपहर तकरीबन तीन बजे जलस्तर जहां 54.17 मीटर था वहीं, सुबह गुरुवार 9:00 बजे गंगा का जलस्तर 57 सेंटीमीटर बढ़ कर 54.74 मीटर दर्ज किया गया, दिन में 10:00 बजे जलस्तर बढ़कर 54.78 मीटर, दोपहर दो बजे जलस्तर 54.96 मीटर हो गया तथा 3 बजे 55.00 मीटर पर पहुंच गया। केंद्रीय जल आयोग के विद्यापति तिवारी के मुताबिक जलस्तर चार सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है।


