बुजुर्ग महिला को गंगा नहवाने के बहाने भू माफियाओं ने लिखवा लिया 4 बीघा जमीन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, चौसा | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदाव गांव में एक विधवा वृद्ध महिला को झांसे में लेकर गंगा नहवाने के बहाने भूमाफियाओं ने 2 एकड़ 53 डी. जमीन को अपने नाम लिखवा लिया है । जब इस बात की जानकारी वृद्ध महिला को लगी उसने इसकी शिकायत बक्सर SP नीरज कुमार सिंह से करते हुए करवाई करने की मांग की है।
महिला ने बताया कि बगल में रहने वाले लोगो ने हमारे अनपढ़ होने और ठीक से दिखाई नही देने का फायदा उठाया है।दस्तावेज पर अंगूठा लगवा हमारी सारी जमीन अपने नाम करा ली है। वही SP द्वारा मुफस्सिल थाना को मामले की जांच कर करवाई के आदेश दिये गए है।
नदाव गांव की निवासी गिरिजा देवी पति- स्व.जोमधारी दुबे ने बताई की मैं संतानहीन एवं एक आंख से अंधी हूं।गांव के ही अरबिंद कुमार सिंह मुझे बहला कर घर से लेकर गए और कहे कि तुम्हारा जमीन जो संयुक्त है उसे आपके नाम से अलग से करावा दूंगा। झांसे में आकर मैं साथ निबंधन कार्यालय चली गई।
यहां अपराधिक षड्यंत्र के तहत छल पूर्वक दस्तावेज पर अंगूठा लगावा 2 एकड़ 53 डी. जमीन को अपने नाम करवा लिया है। भू-माफियाओं ने पहले से तैयार दास्तवेज में यह लिखवा दिया था की जमीन का मूल्य 50 लाख 60 हजार रुपया अंगूठा का निशान बनाने से पहले महिला को दे चुका हूं । जबकि महिला ने अपने शिकायत आवेदन में कहा है कि अरबिंद सिंह ने मुझे एक रुपया तक नही दिया है ।
जमीनों की रजिस्ट्री करवाने में दीपक कुमार सिंह ,विशाल सिंह एवं अंकित सिंह दास्तवेज पर पहचानकर्ता है । रजिस्ट्री के दौरान दास्तवेज पर वृद्ध महिला का उम्र ,पैन कार्ड ,आधार कार्ड एवं मोबाइल संख्या तक गलत लिखा गया है ।
वहीं, आवेदन के आलोक में जांच एवं उचित कार्यवाही को लेकर SP नीरज सिंह ने मुफसिल थाना को भेज दिए है । मुफसिल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाने में आवेदन आया है । FIR दर्ज करते हुए उसपर कार्यवाही शुरू किया जाएगा ।