डियूटी करने जा रहे सीआरपीएफ जवान की सड़क दुर्घटना में मौत, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| सदर प्रखंड के कमरपुर गाँव निवासी सीआरपीएफ जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह स्कूटी से डियूटी करने जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक अपनी ट्रक लेकर भागने में कामयाब रहा। वही, स्थानीय लोगो ने सीआरपीएफ जवान की इलाज के लिए अस्पताल में लेकर पहुँचे लेकिन अस्पताल जाने के दौरान ही सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई थी। घटना की खबर जैसे ही परिजनों को मिली दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। वही रो रोकर बुरा हाल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार कमरपुर निवासी रामशंकर राय के 53 वर्षीय पुत्र निर्मल कुमार राय सिग्नल बटालियन भड़ौदा काला दिल्ली में कार्यरत हैं। रोज की तरह स्कूटी से सुबह में डियूटी करने जा रहे थे। तभी नजफगढ़ चौराहा दिल्ली पहुँचे वही पीछे से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुँचे लेकिन उनकी मौत कुछ ही देर के बाद हो गई। सीआरपीएफ जवान निर्मल राय अपने पत्नी आशा देवी, पुत्र सत्यम कुमार राय और पुत्री सृष्टि श्री के साथ दिल्ली में ही रहते थे।
शुक्रवार की रात्रि उनका प्रार्थिव शरीर उनके गांव पहुँचा। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर पहुचा देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। शनिवार की सुबह नम आंखों के साथ अंतिम संस्कार की गई।



