कालाबाजारी पर लगेगा लगाम, जारी हुआ नियंत्रण कक्ष का 3 नम्बर

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर से प्राप्तनुसार खरीफ मौसम में धान की रोपनी प्रारम्भ हो गई है। किसानों को खरीफ मौसम में उर्वरक की निर्बाध आपूर्ति हो, इसके लिए कृषि विभाग सदैव तत्पर है।

जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि खरीफ मौसम में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। इस क्रम में नेशनल फर्टिलाईजर लिमिटेड कम्पनी द्वारा 1496.520 मैट्रिक टन तथा मैट्रिक्स कम्पनी द्वारा 125 मैट्रिक टन यूरिया चौबीस घंटे के अंदर बक्सर जिले को प्राप्त हो जायेगा।

उर्वरक प्राप्त होने के उपरांत फसल आच्छादन के आधार पर प्रखंडवार उर्वरक का वितरण कर दिया जायेगा। जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर ने कहा कि उर्वरक आपूर्ति मामलें में जीरो टॉलरेंस नीति जिला में लागू है। अगर कोई भी दुकानदार उर्वरक के निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उसके ऊपर आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी। किसानों के लिए उर्वरक संबंधी शिकायत दर्ज कराने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। जिसके नोडल अधिकारी के रूप में श्री शेखर किशोर, सहायक निदेशक, फसल प्रक्षेत्र नामित है।

जिला नियंत्रण कक्ष का सम्पर्क नम्बर 9198879787, 7903767773 तथा 9473081675 है। इन मोबाइल नम्बर पर किसान उर्वरक से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायत कराने वाले किसानों का नाम गुप्त रखते हुए कालाबाजारी में संलिप्त बिक्रेताओं का लाईसेंस निरस्त करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसान मिटटी जाँच के आधार पर ही यूरिया की अनुशंसित मात्रा का प्रयोग करें अन्यथा अंधाधुंध यूरिया के प्रयोग से मिटटी को बंजर होने से रोका नहीं जा सकता है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!