चोरों ने मंदिर से की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली स्थित काली मंदिर से चोरों ने चोरी की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरों ने सीढ़ी लगाकर मंदिर में प्रवेश किया और मंदिर का घंटा चोरी कर लेते चले गए।

जानकारी देते हुए स्थानीय निवासियों ने बताया कि काली मंदिर में रात्रि तकरीबन 2:16 बजे से 2:30 बजे तक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर सीढ़ी लगा कर मंदिर में घुसे थे और उन्होंने मुख्य द्वार से घंटा चुरा लिया।ग्रामीणों ने बताया कि चोरी की यह घटना कोई पहली नहीं है। पूर्व में भी यहां से कई बार दानपेटी, इनवर्टर, बैटरी, लाउड स्पीकर, प्लेयर तथा घंटी बॉक्स आदि की चोरी हुई है।
चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए ग्रामीणों के द्वारा मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया लेकिन, एक बार फिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें चोरी की घटना होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यदि कोई जानकारी मिलती है तो उसके आलोक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


