स्वर्ण व्यवसायी से फोन पर मांगा रंगदारी, दो गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- नगर थाने के पीपी रोड़ के स्वर्ण व्यवसायी फिरौती कांड का शनिवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपियों में धर्मेंद्र कुमार निवासी नया बाज़ार वार्ड 5 और अभिषेक कुमार सिंह निवासी सिबिल लाइन शामिल हैं।मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनो ने स्वीकार किया कि पैसा की जरूरत थी तो रंगदारी की मांग की। धर्मेंद्र कुमार पूर्व में शराब तस्करी में जेल जा चुका है।
सदर डीएसपी गोरख राम ने प्रेस कांफ्रेंस में जनकारी देते हुए बताया कि 18 मई 2022 को स्वर्ण व्यवसायी चंदन वर्मा से 15 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी। जिसको लेकर नगर थाने में मामला दर्ज हुआ था। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर डीएनपी के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच पड़ताल की गई। जिनमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने स्वीकार भी किया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।