मीटर में गड़बड़ी नहीं तो पहले सरकारी दफ्तर और आवासों में लगवाये प्रीपेड मीटर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बिजली विभाग के द्वारा जिले के शहरी क्षेत्रों में लगाया जा रहा स्मार्ट प्री-पेड मीटर के विरुद्ध नागरिक संघर्ष समिति ने रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया।
नुक्कड़ सभा मे वक्ताओं ने कहा कि बिजली कंपनी जो स्मार्ट मीटर लगा रही है उसके प्रति लोगों का अविश्वास बढ़ता जा रहा है। कंपनी के अधिकारियों को चाहिए कि वे उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से सुने और स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों के मन में बैठी आशंकाओं को दूर करें। उसके बाद ही हर घर में मीटर लगाएं। लेकिन, कंपनी के अधिकारी लोगों की शिकायतें नहीं सुन रहे हैं और ऊपर से दबाव बना मीटर लगा रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि पहले प्रीपेड मीटर सरकारी कार्यालयों में लगायें।
यदि किसी रोज उपभोक्ताओं व आम लोगों का आक्रोश भड़क गया तो स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। समय रहते बिजली कंपनी के अधिकारियों को इसका समाधान करना चाहिए।
नुक्कड़ सभा को युवानेता आकाश कुमार सिंह उर्फ रामजी सिंह, संदीप ठाकुर, अजय मिश्रा समेत नागरिक संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित रहे।