नगर परिषद का नया कारनामा, नहर पुल को बनाया कचरा डंपिंग
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- सफाई कर्मी कुछ दिन पहले हड़ताल पर थे। हड़ताल खत्म होने के बाद सफाई कर्मी शहर को साफ सुथरा बनाने में जुट गए। लेकिन नगर परिषद एक ऐसा कारनामा सामने आया है कि आप भी देख गुस्से में हो जाएंगे। नहर पर बने पुल को ही कचरा डंपिंग बना डाला।
एक तरफ जहां कोरोना काल के बाद से पूरा देश साफ-सफाई पर ध्यान दे रहा है वही दूसरी ओर बक्सर नगर परिषद अपने नित नए कारनामों से मुह चिढ़ा कर चैलेंज दे रहा है। जिला मुख्यालय स्थित सिंडिगेट नहर पर बने पुल को नगर परिषद ने कचरा डंपिंग बना कर परिचालन रोक दिया है।
तस्वीरों में साफ तौर पर देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर परिषद साफ-सफाई को लेकर कितना गम्भीर है। उधर ,नहर पुल पर कचरों के अंबार लगने से पूरा वातावरण प्रदूषित हो कर जानलेवा बदबू दे रहा है। जिससे राहगीरों को भी दुर्गंध के कारण परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है।
नगर परिषद के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ श्रवन तिवारी ने बताया कि मुझे कल जैसे ही पता चला था वैसे ही नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से बातचीत करके अविलंब कूड़ा हटाकर उस पुल को चालू करने के लिए कहा। जिसके द्वारा वहां कूड़ा गिराया गया है उसकी जांच कर उसपर कार्रवाई करने की भी मै मांग करता हूं ताकि दोबारा कोई भी इस तरह का कार्य ना कर सके।