सेंट्रल जेल में छापेमारी, मोबाइल और चार्जर बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- गुरुवार की देर रात पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सेंट्रल जेल में छापामारी की गई। छापेमारी में एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मचा रहा। लगभग तीन घण्टों तक यह अभियान चला।
तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन और एक मोबाइल चार्जर बरामद हुआ है। यह बरामद कहा से हुआ है प्रशासन स्पष्ट नहीं बता पाई। एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा इसकी जांच कराई जा रही है।
बक्सर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि रात्रि 10 बजे से लागतार तीन घण्टों तक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक मोबाइल फोन और एक मोबाइल चार्जर बरामद हुआ है। नगर थाना में इसकी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही यह पता लगाया जाएगा कि मोबाइल फोन और चार्जर किसका है।
Advertisement