पुलिस ने किया मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन, एक महिला हिरासत में
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिला पुलिस प्रशासन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यह सफलता धनसोई थाना के मोहरिया गाँव से लगी है। पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया है। मौके से हथियार बनाने के समान बरामद किया है। पुलिस मौके से एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। महिला से पूछताछ के आधार पर पुलिस मिनी गन फैक्ट्री के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
सदर एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर धनसोई थाना के मोहरिहां गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय के नेतृत्व में किया गया। मौके से पुलिस ने हथियार निर्माण में लगने वाले 8 बैरल, ट्रिगर, पिन, समेत अन्य समान बरामद किए गए हैं।
मौके से पुलिस ने एक महिला को हिरासत में ले लिया है। महिला से पूछताछ के आधार पर गन फैक्ट्री के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि काफी दिनों से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन मोहरिहां गांव में किया जा रहा था। महिला से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।