आज से शुरू होगा मैट्रिक की इंतिहान, 28419 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- जिला में आज से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा शुरू होने वाला है। परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, शान्तिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण करने हेतु जिलाधिकारी बैठक कर निर्देश चुके हैं।
दो पालियों में होगी परीक्षा
वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2022
17 फरवरी 2022 से प्रारम्भ होकर 24 फरवरी 2022 तक संचालित होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराहन 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 01:45 बजे से 05:00 बजे अपराहन तक संचालित होगी। जिला अंतर्गत परीक्षा में सम्मिलित कुल 28419 छात्र/छात्राएँ शामिल होंगे। जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व परीक्षा केन्द्र के बाहर यह निरोधात्मक सूचना लगायी जाएगी कि कोई भी छात्र नकल करने वाले उपकरणों के साथ भीतर प्रवेश न करें।
जिला दण्डाधिकारी महोदय ने केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया कि परीक्षा-कक्षों के श्यामपटों पर परीक्षार्थियों के लिए मात्र यह हिदायत अंकित करा दिया जाय कि उन्हें किसी भी प्रकार से कदाचार से लिप्त पाये जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के सुसंगत प्रावधान के अन्तर्गत उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। साथ ही इस अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों को वीक्षकों के माध्यम से परीक्षार्थियों को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। इस वर्ष की परीक्षा में परीक्षा कक्ष/हॉल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैंठेगे। प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक के अनुपात में वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, परन्तु प्रत्येक परीक्षा हॉल/कमरा में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम-से-कम 10 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक होगा। देर से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
जूता-मोजा पहनकर जाने की मिली छूट
इस वर्ष की आयोजित होने वाली माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2022 में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। जिला दण्डाधिकारी ने वीक्षक को निर्देश दिया कि जिस कमरे में निरीक्षण के क्रम में यदि सामूहिक कदाचार करते हुए परीक्षार्थी पाये जायेंगे तो उस कमरे के वीक्षक कदाचार कराने के जिम्मेदार होंगे और उनके विरूद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी।
जिला दण्डाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया कि सभी केन्द्राधीक्षक से प्रमाण प्राप्त करेंगे कि छात्र/छात्रा के लिए पेयजल, शौचालय एवं रोशनी आदि व्यवस्था समुचित ढंग से कर ली गई है।
परीक्षा केंद्र पर लगेंगे cctv कैमरा
आगे बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के उद्देश्य से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाना सुनिश्चित करेंगे। ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों पर कैमरे से नजर रखा जा सके। केन्द्राधीक्षक प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर फ्लैक्स बोर्ड/पोस्टर पर “आप सी0सी0टी0वी0 कैमरा के निगरानी में है” परीक्षा केन्द्रों पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे। प्रति 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।