कफन वाला कपड़ा लपेटे शिक्षक ने आत्मदाह करने का किया प्रयास
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- शनिवार को शाम करीब तीन बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष एक शिक्षक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। शिक्षक मुक्तिश्वर प्रसाद कफन वाला कपड़ा लपेटे हुए और हाथ में बोतल में भरे पेट्रोल के साथ डीईओ कार्यालय के परिसर में पहुंचा।परिसर में पहुंचते ही उन्होंने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क आग लगाने का प्रयास किया।
मौके पर मौजूद कुछ शिक्षक और डीईओ कार्यालय के कर्मियों ने काफी मशक्कत कर उसके आत्मदाह करने के प्रयास को विफल कर दिया। मुक्तेश्वर प्रसाद वेतन भुगतान के बाद ही वहां से हटने की मांग पर अड़ा रहा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ विगत 28 दिसंबर को चार दिनों तक आमरण अनशन किया था।
आत्मदाही शिक्षक मुक्तेश्वर ने कहा कि ब्रह्मपुर, डुमरांव, इटाढ़ी, चौगाई समेत अन्य प्रखंडों के शिक्षकों का वेतन बाधित है। कई का डिमांड बनाकर भेजा गया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीईओ कार्यालय में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा पर आत्मदाही शिक्षक की सुधि लेने ना तो विभाग के अधिकारी पहुंचे ना ही प्रशासन।
डीएओ ने दिया एफआईआर करने का निर्देश :
जिला शिक्षा पदाधिकारी अमर भूषण ने कहा की राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाईडलाईन / दिशा निदेश के आलोक में कार्यालयों में या कार्यालय परिसर में कार्यालय कर्मी के अतिरिक्त किसी के भी प्रवेश पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद भी मुक्तेश्वर प्रसाद द्वारा राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाईडलाईन का अनुपालन नहीं करते हुए मना करने के बावजूद भी बुनियादी विद्यालय, बक्सर में स्थित कार्यालय परिसर में घुसकर आत्मदाह करने का प्रयास तथा अपने ही नियंत्री पदाधिकारी के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना आदर्श शिक्षक के आचरण एवं आपदा ( कोविड-19) से संबंधित प्रावधानों के प्रतिकुल है।
मुक्तेश्वर प्रसाद, नियोजित शिक्षक, मध्य विद्यालय सोवां, प्रखण्ड डूमरोव, बक्सर पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाय तथा शिक्षक नियोजन नियमावली के अन्तर्गत संबंधित नियोजन इकाई को कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाय।