खाद की कालाबाजारी के खिलाफ जनशक्ति ने कृषि पदाधिकारियों का फूंका पुतला
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |चौगाई:- बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह के गृह प्रखंड चौगाई में खाद की कालाबाजारी से बौखलाए जनशक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने राजद के कार्यकर्ताओं व किसानों के साथ प्रखंड परिसर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, व जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार का पुतला दहन किया व अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
जनशक्ति संगठन के कार्यकारी बक्सर जिलाध्यक्ष राजन कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह के नेतृत्व में पुतला दहन के बाद जिला प्रवक्ता नंदलाल पंडित ने मीडिया को बताया कि खाद की कालाबाजारी जब तक नहीं रुकेगी, सरकार द्वारा तय यूरिया 266 रुपए प्रति बोरा किसानों को नहीं मिलेगा तब तक हमलोगों का विरोध जारी रहेगा। आज अधिकारियों का पुतला फुकें हैं अगर प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार अपनी कमिशन खोरी की रवैया में सुधार करके खाद की कालाबाजारी बंद नहीं करवाते है तो हम जनशक्ति के कार्यकर्ता अन्य किसानों के साथ उनकी बर्खास्तगी के लिए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे।
266 रुपए के बदले 400 रुपए प्रति बोरा।
किसानों की इस समस्या के समाधान के लिए जनशक्ति जिला सहित पूरे राज्य में संघर्ष करेगी। वहीं राजद के प्रखंड अध्यक्ष नगेन्द्र सिंह ने कहा कि यह कैसी सरकार है कि खाद के लिए किसानों में हाहाकार हैं, किसान पस्त है अधिकारी मस्त हैं, सरकार अपनी अधिकारियों पर लगाम लगाए वर्ना किसान अधिकारियों पर उग्र रूप धारण करेंगे। आज हालात यह हैं कि 10 एकड़ खेती खेती करने वाले किसान को भी किसी तरह से 1 या 2 बोरा खाद मिल रहा है वह भी 266 रुपए के बदले 400 रुपए प्रति बोरा।
अधिकारियों की मिलीभगत से दुकानदार खाद की कालाबजारी करते हुए रात के अंधेरे में दुगने दाम पर खाद बेच रहे है और किसानों से रजिस्टर पर 266 रुपए हस्ताक्षर कराते है और बेचारा किसान मजबुर हैं ऐसा करने के लिए। अगर खाद की कालाबाजारी बंद नहीं होती है तो किसान उग्र रूप धारण कर रोड पर उतरेंगे, जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी। मौके पर वार्ड मेंबर यूनियन के जिलाध्यक्ष रजनीश प्रताप उर्फ गोलू सिंह, युवा जिलाध्यक्ष राजू यादव, मनोज सिंह बिहारी, गुड्डू पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।