मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले लेना होगा वैक्सीनेशन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर की अध्यक्षता में कोविड-19 की समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आहूत की गई।जिला पदाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि जो परीक्षार्थी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं वैसे परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले वैक्सीनेशन लेना अनिवार्य होगा।
जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया कि प्रतिदिन मास्क चेकिंग अभियान चलाते हुए 01:00 बजे तक विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर को विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी महोदय ने जिला परिवहन पदाधिकारी को वाहनाे में सघन मास्क जांच करने का निर्देश दिया।
आगे बताया कि सभी प्रखंडो के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के अनुरूप 15 से 18 वर्ष के किशोर/किशोरियों के वैक्सीनेशन की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि जिन प्रखंडों का लक्ष्य के अनुरूप वैक्सीनेशन नहीं हुआ है वहां तत्परता बरतते हुए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें।जिला पदाधिकारी महोदय ने अपील किया कि 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लिया है वो कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लगवा ले।
जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि जो हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर अभी तक बूस्टर डोज नहीं लिए हैं वे 2 दिनों के अंदर बूस्टर डोज लेना सुनिश्चित करेंगे।*सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की प्रतिदिन बैठक करते हुए प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से जिला पदाधिकारी बक्सर को भेजना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, डीआरडीए निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर, उप समाहर्ता भूमि सुधार बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, डीपीएम, डीपीएम जीविका अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव उपस्थित थे।