गड्ढे में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- डुमराँव अनुमंडल के नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के एक गड्ढे में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव मिलने की सुचना पुरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई| देखने के लिए आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई| वही इसकी सूचना पुलिस को दी गई| घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुची स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाली| साथ ही मामले की छानबीन और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है की किसी ने हत्या कर शव को यही छोड़ फरार हो गया है| यह घटना नया भोजपुर NH-84 पर नवनिर्माणाधिन पुल के दक्षिण दिशा में अवस्थित एक गढ्ढे की है| उपस्थित लोग भी शव को पहचान नही कर पायेगे| हालांकि की पुलिस पुरे मामले की जाच में जुट गई है|
डुमराँव अंचल पुलिस निरीक्षक बैजनाथ चौधरी ने बताया कि घटना की सुचना मिलते ही ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय सदल बल मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है| खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाया है।
Advertisement