बिना मास्क लगाए घाट पहुंचे लोग, पुलिस बनी मूकदर्शक
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :-शनिवार को मकर संक्रांति पर गंगा घाट पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई और फिर दही-चूड़ा खाया, पर इस दौरान लोगों ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दी। ना मास्क लगाया और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही ध्यान रखा। साथ ही घाट पर मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
कई गंगा घाट पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। प्रत्येक घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से महिला और पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बावजूद लोगों की भीड़ घाटों पर उमड़ी और कोरोना गाइडलाइन का किसी ने पालन नहीं किया।जिला के 8 घाटों में सबसे अधिक भीड़ राम रेखा घाट पर देखी गई। मुख्य मार्ग बंद होने के कारण साइड वाले रास्ते से लोग नदी के तट पर पहुंचे और स्नान किया। इधर, घाट पर स्नान करने वाले लोगों से जब पूछा गया कि इस भीड़ वाले घाट पर आने से डर नहीं लगा तो कई ने कुछ बोलने से परहेज किया। कुछ लोगों ने कहा, ‘मकर संक्रांति के कारण आज गंगा में स्नान जरूरी है।’