SBI के मुख्य ब्रांच में लगी आग, कंप्यूटर, दस्तावेज समेत सब जलकर राख
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिला मुख्यालय स्थित SBI की मुख्य ब्रांच में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया।वहीं किसी द्वारा नगर थाना को सूचना दिया गया। ऐसे में आनन फानन में नगर पुलिस व दमकल की वाहन मौके पर पहुंची। आग बुझाने का प्रयास किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया। लेकिन ब्रांच के अंदर सब कुछ जलकर राख हो गया।
घटना शनिवार की अहले सुबह 3 बजे की है। मुख्य ब्रांच में आग लगने से बैंक के अंदर फनीर्चर, कंप्यूटर समेत सारे कागजात जलकर राख हो गये है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि मकर संक्रान्ति का त्यौहार होने के कारण आज सुबह ही जग आसपास के लोग गंगा स्नान की तैयारी में लगे थे। तभी लोगों को घर से बाहर आग की लपटे और पटाखे की जैसी आवाज होने पर घर के बाहर आकर देखा तो पास के SBI बैंक की खिड़कियों व रोशनदान से आग की बड़ी बड़ी लपटे निकल रही थी।
मौके पर पहुंची दमकल द्वारा आगा बुझाने की कोशिश किया जाने लगा। हालांकि, कार्यालय के अंदर अभी भी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। शाखा प्रबंधक तरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि इस अगलगी में कंप्यूटर, नोट गिनने वाली मशीन, फर्नीचर तथा अन्य उपकरण आदि जल गए हैं लेकिन, जनता के किसी भी प्रकार के दस्तावेज अथवा लॉकर आदि को कोई क्षति नहीं पहुंची है। इसके अतिरिक्त कंप्यूटर तो सारे जल गए हैं पर, डाटा सभी सुरक्षित हैं।