अवैध रूप से यात्रा कर रहे रेल यात्रियों से वसूला 85 हजार रुपया

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | अवैध रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों पर रेलवे कार्रवाई कर रही है। अभी हाल ही में रेलवे ने बक्सर स्टेशन पर छापेमारी अभियान चलाकर 271 यात्रियों से एक लाख छह हजार का जुर्माना वसूला था। शुक्रवार को भी वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के नेतृत्व में ऑपरेशन उपलब्ध के तहत कॉमर्शियल विभाग और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बों में अवैध रूप से यात्रा कर रहे कुल 122 रेल यात्रियों को धर दबोचा है। ऐसे यात्रियों से जुर्माने के रूप में कुल 85,250 वसूला गया।
जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 12391, 15658,12335,13238, 12370 के एसी कोच में बिना उचित टिकट के यात्रा करने के जुर्म में कुल 122 लोगों को धर दबोचा गया।
उच्चाधिकारियों ने यात्रियों से यह अपील किया कि वें बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें। इसके साथ ही महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित डिब्बे में यात्रा नही करे। इससे महिलाओं और दिव्यांगों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है।
इस संबंध में बिना टिकट उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनतापूर्वक कराया जा रहा है। यह कारवाई आगे भी जारी रहेगी। वहीं रेलवे के इस मुहिम की यात्रियों ने भी सराहना की है। यात्रियों ने कहा कि रेलवे द्वारा ऐसी कारवाइयों के डर से बिना उचित श्रेणी का टिकट कटाये यात्री भी अवैध रूप से यात्रा करने में गुरेज करेंगे।


