रसोई गैस की कालाबाजारी : छापेमारी अभियान में 30 सिलिंडर जब्त
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सरकार ने गैस की सब्सिडी भले ही सीधे उपभोक्ताओं के अकाउंट में देना शुरू कर दिया है, पर इस योजना से एलपीजी की ब्लैक मार्केटिंग पर रोक नहीं लग पाई है। जिले में एलपीजी गैस की कालाबाजारी धड़ल्ले से चल रही है। एजेंसी में भले ही कार्ड लेकर जाने पर सिलेंडर न मिले लेकिन जिले में कई ऐसी दुकानें हैं जहां आसानी से सिलेंडर किसी भी समय मिल जाता है।

कालाबाजारी पर शिकंजा कसने को लेकर प्रखंड के अधिकारियों के द्वारा छापेमारी अभियान किया गया है। बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र के निर्देश पर राजपुर के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी धर्मवीर भारती एवं धनसोई थाना की पुलिस द्वारा धनसोई बाजार में अवैध गैस रिफिलिंग को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान धनसोइ बाजार के जलालपुर में एक गैस रिफिलिंग दुकान की जांच की गई। जांच के दौरान दुकानदार के पास कुल तीस गैस सिलिंडर जब्त किया गया। जिसमें एचपी की 14.2 किलोग्राम का दो, इंडेन कंपनी का भरा हुआ 10 एलपीजी सिलिंडर तथा इंडेन कम्पनी का 18 खाली सिलिंडर जब्त किया। जबकि कुछ सिलिंडर रिफिलिंग के लिए खुले हुए थे।
वही मौके से गैस रिफिलिंग किट नोजल, रिंच, प्लास, तराजू समेत अन्य सामग्री भी अधिकारियों ने जब्त किया। इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धर्मबीर भारती द्वारा रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र के चिल्हरुआ गांव के रहने वाले अवैध दुकान संचालक ललन सिंह के पुत्र रमेश सिंह के खिलाफ अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार करने को लेकर धनसोइ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


