चोरी के धान के साथ 4 चोर गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |बगेन थाना क्षेत्र के एकारसी गांव में गोदाम से 40 बोरी धान चोरी के मामले में चार चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं। डुमरांव अनुमंडल पुलिस ने चोरी के मामले का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन किया हैं। चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी गए 40 बोरी धान को भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए सभी चोर एक ही गांव के हैं। जिनके गिरफ्तारी के बाद आगे की करवाई किया जा रहा हैं।
डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की एकरासी गांव के सिकंदर चौधरी के गोदाम का ताला तोड़ चोरों ने 40 बोरी धान चुरा लिया था । सिकंदरचौधरी को इस घटना की जानकारी हुई तो वह स्थानीय थाने को सूचना देने के बाद उनके द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया था ।जिसके बाद से ही पुलिस जाँच में जुट गई।
मामले की जांच करने पहुंची पुलिस को गांव के कमल यादव के दरवाजे पर धान गिरा देख शक के आधार पर उसके घर की तलाशी ली तो उसके घर से कुछ बोरी धान बरामद हुआ। मिलान करने पर यह स्पष्ट हो गया कि यह चोरी गया धान ही है।
जिसके बाद पुलिस ने कमल यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि उसे गांव के ही पिंटू यादव, मुरूल मुसहर तथा रविन्द्र मुसहर ने यह धान बेचा है, तब पुलिस टीम बारी बारी से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि 24 घंटे में सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।