रोमांचक मुकाबले में 4 टीम पहुंची सेमीफाइनल में, 23 को होगा फ़ाइनल मैच
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- सदर प्रखंड के कमरपुर गांव के खेल मैदान में कमरपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुक्रवार से ही शुभारंभ हो गया है। शनिवार के टूर्नामेंट का उद्घाटन कमरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नगेन्द्र प्रजापति ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। खेल में असीम संभावनाएं छिपी है। जरूरत है अब इस क्षेत्र में अपना मंजिल बनाने की।
आगे कहा कि हम निरन्तर प्रयास कर रहे हैं कि कमरपुर पंचायत के लिए एक सुंदर खेल मैदान हो। साथ ही इसके लिए सरकार से भी आग्रह किया कि युवाओं के लिए शिक्षा और खेल बहुत जरूरी है। ये दोनों एक दूसरे के पूरक है।
समिति के मीडिया सहयोगी नीतीश सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन 8 टीमों का मैच चल रहा है। शनिवार की रात्रि में चकरहसी, सोहनीपट्टी, दलसागर और गाजीपुर की टीम मैच जीती। इसके बाद क्वाटर मैच खेला गया। जिसमें दलसागर और गाजीपुर की टीम आमने सामने में गाजीपुर की टीम विजयी रही। और चकरहसी और सोहनीपट्टी का मुकाबला हुआ। जिसमें चकरहसी ने शानदार जीत हासिल की|
23 को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला
सेमीफाइनल में पहुंची टीमों में चक्की, गाजीपुर, नई बाज़ार और चकरहसी है। जो 23 मई को खेला जायेगा। हर गेंद पर दर्शन नजरें गड़ाए और उत्साह बर्धन करते रहे। रातभर हजारों की संख्या में मैच का आनंद लेते रहें।
मौके पर अंपायरिंग की भूमिका विशांत सिंह, सोनु कुमार, अरविंद कुमार और रामबली राय ने पूरी की तो कमेंट्री लालू सर और उमेश और स्करोर कि भूमिका संदीप ने निभाई। मौके पर पंचायत उप मुखिया विकास राय, राकेश यादव, प्रवीण, प्रेमजीत, मुनमुन, अरविंद, रैन समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।


