सड़क दुर्घटना में 4 जख्मी, बाइक और ऑटो जब्त
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- सोमवार को दोपहर नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के प्रताप सागर के समीप एक ऑटो व बाईक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर में करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए।स्थानीय लोगो के मदद से घायलों को आनन- फानन में एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बाईक व ऑटो को जप्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर में तकरीबन 3 बजे के समीप एक ऑटो सवारी लेकर बक्सर से भोजपुर की तरफ जा रहा था उसी दौरान भोजपुर की तरफ से एक बाईक तेज गति से आ रहा था। अचानक ऑटो के समीप पहुंचने से पूर्व बाईक सवार का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो में जाकर सीधी टक्कर मार दी।
जिससे ऑटो वही पलट गया जिसमे बैठे यात्री घायल हो गए।वही बाइक पर सवार उत्तर प्रदेश के उसिया गांव निवासी एहसान खान (35 वर्ष) और आमिर खान (29 वर्ष) सड़क पर जा गिरे। दोनों को गंभीर चोट आई है। उधर, ऑटो चालक डुमरांव निवासी दीपक तुरहा (28 वर्ष) जो औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में अपने ननिहाल में रहता है।
और कलावती देवी (54 वर्ष) भी जख्मी हो गई।सभी घायलों की ईलाज सदर अस्पताल में की जा रही है।
नया भोजपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि ऑटो और बाइक को जप्त कर लिया गया है। अभी आवेदन नही प्राप्त हुआ है। आवेदन मिलने के बाद करवाई की जाएगी।


