गंगा नदी में मिली महिला का शव, हत्या की आशंका
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- गंगा नदी में एक बार फिर एक युवती की लाश बहती हुई पाई गई है। जिससे युवती की लाश को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उसकी हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया है। उसने लाल रंग का कपड़ा पहन रखा है लेकिन उसकी लाश सड़ चुकी है।
यह लाश रामरेखा घाट के समीप बहती हुई लोगो ने देख इसकी सूचना स्थानीय पुलिस नगर परिषद को दिया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मिलने वाले रिपोर्ट से ही कुछ हद तक जनकारी मिल सकती है। इसी रामरेखा घाट पर पिछले दिनों 4लाशें मिली थी, जिन्हें नगर परिषद के द्वारा डिस्पोज कर दिया गया।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा
फिर दोबारा जब जांच अभियान शुरू किया गया तो नाथ बाबा मंदिर के समीप 5 लाशें और भी बरामद की गई थी जिनका आनन फानन में निस्तारण कराया गया। मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने बताया कि युवती की लाश बरामद होने के बारे में नगर थानाध्यक्ष को जानकारी दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उधर नगर परिषद के सिटी मैनेजर असगर अली ने बताया कि शव को मामले में पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने कहा है कि नगर परिषद के द्वारा शव को गंगा से निकाला जाएगा जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
2021 मिला था 80 शव
बक्सर में कोरोना के दूसरे लहर के दौरान से ही गंगा नदी में मानव शव बहते मिलने के साथ ही चर्चाएं तेज हो जाती है। नमामि गंगे पर हो रहे करोड़ो रूपए खर्च को ले राजनीति तेज हो जाती है। हालांकि, अब स्थिति वैसी नही है। 2021 में 10 मई को एक साथ चौसा के श्मशान घाट पर 80 शव मिलने से हड़कमप मच गया था। जहां सभी शवो का अंगूठा का सेम्पल ले डिस्पोज कर दिया गया। दो दिन तक डक्टरों व पुलिस टीम शवों का पोस्टमार्टम करती रही।