अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर, मचा हड़कंप
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|सिमरी:- सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने की मुहिम तेज होने लगी है। सरकारी आदेश का असर धरातल पर दिखाई देने लगा है। प्रखंड के काजीपुर पंचायत अंतर्गत बक्सर कोईलवर तटबंध में दो डिसमिल सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने रविवार को बुलडोजर चलाया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज अंचलाधिकारी कौशल कुमार के साथ तिलक राय के हाता ओपी प्रभारी संतोष कुमार एवं अन्य पुलिस बलों के साथ प्रखंड के अधिकारी एवं पंचायत के मुखिया मौजूद रहे।
इस संबंध में एसडीओ कुमार पंकज ने बताया कि पासवान टोली से कमईझा यादव के घर तक अवैध रूप से कब्जा कर भवन निर्माण किये गए। उक्त सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अंचल में आवेदन दिया था। उक्त जमीन का रकबा करीब 2 डिसमिल है। जमीन को जल जीवन हरियाली मिशन योजना के तहत अतिक्रमण मुक्त करवाया गया हैं। लिहाजा क्षेत्र के जो भी गांवों में सरकारी जमीन पर यदि कब्जे किया गया है तो सिलसिलेवार तरीकों से सभी जमीन को खाली कराया जायेगा।
इसके पहले अतिक्रमणकारियों को खुद से जमीन खाली करने की सूचना दिया जाता हैं परंतु यदि उनके द्वारा खुद से खाली नहीं किया जाता हैं। सरकारी मानक के अनुसार अवैध कब्जे को मुक्त किया जाता हैं।