ट्रेन को रोक धरना प्रदर्शन करने वाले और 3 छात्र हुए गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| अग्निपथ के विरोध में ट्रेन को रोक धरना प्रदर्शन करना छात्रो को महंगा पड़ गया है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर छात्रो की पहचान कर लगातार उनकी धर पकड़ शुरू कर दी है । इस विरोध प्रदर्शन को ले 13 छात्रो को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। रोहित कुमार पिता विनोद कुमार गांव मन्नू डिहरी, रामदेव पाल पिता कमलेश पाल गांव चुरामनपुर, ओम प्रकाश चौधरी पिता अशोक चौधरी गांव चुरामनपुर को गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल थाना बक्सर पर लाया गया। जहां पर उक्त तीनों उपद्रवी छात्रों द्वारा घटना के दिन घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया ।जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। आगे भी छात्रों को चिन्हित कर पुलिस धरपकड़ में लगी हैं।

बक्सर में केंद्र सरकार की सेना में भर्ती को ले नई योजना अग्निपथ के विरोध में, 15 जून को 17 मिनट तो वही 16 जून को 6 घण्टे तक छात्रो द्वारा दानापुर डीडीयू रेल मार्ग को जाम कर दिया गया था। छात्र डीओटी वापस लो कि मांग पर अड़े हुए थे। जिसके बाद जिला प्रशासन और रेल प्रशासन द्वारा छात्रों को काफी समझया गया । लेकिन कोई समझने वाला नही था। जिसके बाद प्रदर्शन को धीरे धीरे उग्र देखते हुए। पुलिस एक साथ ट्रैक पर उतर हल्का बल का प्रयोग कर सभी को खदेड़ने का कार्य किया।
दोनों दिन के छात्रो के प्रदर्शन के कारण पुलिस द्वारा 15 जून को 50 अज्ञात छात्रो पर तो दूसरे दिन 16 जून को 25 नामजद और 150 अज्ञात छात्रो पर रेल मार्ग अवरुद्ध करने का एफआईआर दर्ज किया था। जिसमें से 5 लोगों को तो मौके से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । अन्य की विडीयो फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। पुलिस का कहना है कि और लोगो को चिह्नित किया गया है। उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


