तेज रफ्तार का कहर : दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान युवक की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| आद्यौगिक थाना क्षेत्र में रविवार की रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक की सदर अस्पताल में पहुंचते ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह बक्सर से अपने गांव बड़का सिंघनपुरा लौट रहा था। इसी बीच दलसागर के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे जा पलटी इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 112 पुलिस वाहन से आननफानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात सिंघनपुरा गांव निवासी सिद्धनाथ खरवार के 25 वर्षीय पुत्र विशु कुमार उर्फ कन्हैया बक्सर से अपनी लकड़ी की दुकान बन्द करके अब अपने गांव की तरफ जा रहे थे।तभी दलसागर के समीप ट्रेनिग पर एक गढ्ढे के कारण तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो 20 फिट ऊपर उछल गई और बाइक सवार गिर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।
सूचना पर आद्यौगिक थाना की पुलिस हास्पिटल पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है।थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो पलटने की सूचना मिली है।मामला क्या है और कैसे एक्सीडेंट हुआ है पता किया जा रहा है।