गोलीबारी मामले में 3 गिरफ्तार, राइफल व कारतूस बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, इटाढ़ी | इटाढ़ी थाना क्षेत्र के करमी गाँव में हुए विवाद में चली गोली के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने राइफल समेत जिंदा कारतूस बरामद किया है।

इस सबंध में जानकारी देते हुए इटाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि बाहा के विवाद में हुए फायरिंग के मामले में शैलेन्द्र कुमार शर्मा, शिवजी सिंह, बरमेश्वर सिंह को फिरफ्तार किया गया है। इसके साथ हीं एक राइफल और 20 जिंदा कारतूस के साथ एक खोखा भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया की अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
बता दे कि इटाढ़ी प्रखंड के करमी गांव में सोमवार को गोलीबारी हुई थी। जिसमे 7 लोग घायल हुए थे। इससे पहले एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा, सीओ रजनीकांत एवं थाना अध्यक्ष राहुल कुमार के द्वारा करमी गांव में जिस जगह पर विवाद चल रहा था उस जगह का दौरा किया गया था।


