CSP संचालक से लूट मामले में 2 गिरफ्तार, कैश बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सीएसपी संचालक से लूट करने वाले दो अपराधियो को पुलिस ने 4 दिन के अंदर कैश के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।लूट के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक को भी पुलिस ने जप्त किया हैं । एक साथी फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है। बताया गया कि दोनो लुटेरे जिले डुमरांव निवासी है। वो बैंक ऑफ बड़ौदा से ही सीएसपी संचालक का पीछा कर रहे थे।कृष्णाब्रम्ह थाना के चौकिया गांव के पास फाइटर से मार कैश को लूट फरार हो गए।
वहीं, इस संबंध में जानकारी देते हुए बक्सर SP मनीष कुमार द्वारा बताया गया कि इसके लिए एक टीम गठित की गई थी।एक बाइक पर तीन लुटेरे थे।जिसमें दो लोगो की गिरफ़्तारी हो गई है।एक डुमराव के नथुनी के डेरा गांव निवासी भरत कुमार यादव,और दूसरा विश्वास माली छठिया पोखरा निवासी है। एक इनका साथी फरार चल रहा है। तीनों सीएसपी संचालक का डुमराव के बैंक ऑफ बड़ौदा से ही पीछा कर रहे थे।पकड़े गए दो अपराधकर्मियों के पास 1 लाख 45 हजार कैश के साथ फाइटर,प्रयोग में लाने वाली दो मोबाइल और अपाची बाइक को जप्त किया गया है।
घटना 5 जनवरी की शाम NH 922 पर चौकिया गांव के पास की है। भोजपुर जिले के कारनामेपुर गांव में सीएसपी का संचालन करता था।पीड़ित उमाशंकर सिंह बक्सर के माहुआर गांव निवासी है।जिसे बाइक सवार अपराधियों ने धक्का दे फाइटर से मार घायल कर दिया। इसके बाद हथियार का भय दिखाते हुए बैग में रखे 5 लाख 80 हजार रुपये लूट फरार हो गए थे।
इस घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना ब्रम्हपुर थाना को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। उन्होंने बताया कि कारनामेपुर में अपनी पत्नी किरण सिंह के नाम से सीएसपी का संचालन करता है, वह बैंक से रुपये निकाल कर आ रहा था तभी चौकियां गांव के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।