सदर अस्पताल में प्रसूता महिला की हुई मौत

बक्सर अप टू डेट न्यूज:सदर अस्पताल बक्सर में इलाज के दौरान पार्वती देवी की मौत हो गई। मृतका औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़की सरीमपुर गांव निवासी सोनू चौधरी की पत्नी थी। घटना के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार 25 सितंबर को पार्वती देवी को प्रसव पीड़ा होने पर सदर अस्पताल लाया गया, जहां शाम को ऑपरेशन से बच्ची का जन्म हुआ। परिजनों ने बताया कि अगले दिन 26 सितंबर की शाम को पार्वती देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पति सोनू चौधरी ने अपने बयान में कहा कि पत्नी के हाथ-पेट में ऐंठन होने लगी और वह बार-बार बेहोश हो रही थी। परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद नर्स और चिकित्सक डॉ. अनीता कुमारी को इसकी जानकारी दी।लेकिन आरोप है कि उन्होंने डांटकर भगा दिया।
सोनू का आरोप है कि जब पत्नी की हालत लगातार बिगड़ती रही और जीभ बाहर निकल आई, तब भी डॉक्टर समय पर नहीं पहुंचे। हंगामे के बाद जब डॉक्टर पहुंचे तो पार्वती देवी की मौत हो चुकी थी। इससे आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर जानबूझकर लापरवाही का आरोप लगाया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
स्थिति बिगड़ते देख नगर थाना, मुफस्सिल थाना और इटाढ़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही बक्सर बीडीओ दीपचंद जोशी ने भी अस्पताल पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाया। पुलिस और प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों से लिखित आवेदन लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वीरेंद्र कश्यप
चौसा







