पूर्व के विवाद में युवक को मारी गोली, स्थिति गंभीर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में शनिवार की देर शाम एक युवक को किसी ने गोली मार दी।जिससे युवक की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। परिजनों द्वारा उसे आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां युवक का प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दी गई। गोली युवक की रीढ़ की हड्डी में फंस गई है। वही सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस मामले की छानबीन जुटी हुई है।युवक के साथ कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर गाली ग्लौज में गांव के युवक पर गोली मारने का आरोप है।
मिली जनकारी के अनुसार महदह गांव के निवासी चन्द्र प्रकाश पासवान का 20 वर्षीय बेटा गोविंद पासवान उर्फ बुलेट पासवान देर शाम घर से बाहर निकले टहल रहा था।तभी पहले से घात लागये बैठे युवक ने पीछे से गोली मार दी।गोली युवक के पीठ में जा फंसी है।उसने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसी के गांव के रहने वाले मोहन चौहान से उसका पुराना विवाद था। इसी विवाद में उसे गोली मारी गई है। हमलावर तीन की संख्या में थे जिन्हें युवक पहचानने की बात कही है।अभी युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
मुफ्फसिल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की जा रही है।जिन युवको पर आरोप लगाया जा रहा है उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लेने का प्रयास चल रहा है।युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।ईलाज जारी है।