सड़क दुर्घटना में घायल युवक का इलाज के दौरान मौत, अस्पताल में हंगामा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,राजपुर | सड़क एक्सीडेंट के बाद सोमवार की सुबह इलाजरत युवक की मौत के बाद हॉस्पिटल में परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवक की मौत ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर के लापरवाही के कारण हुआ है।

परिजन चाहते है ऐसे लापरवाह डॉक्टर पर कार्रवाई हो। वहीं मौके पर मौजूद प्रतिनिधि चाहते है कि पीड़ित परिवार को उचित मुवावजा मिले। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची राजपुर थाना की पुलिस समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया। युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेजने की तैयारी में लगे हैं।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सुनील कुमार गुप्ता (40 वर्ष) बक्सर नगर के गोला बाजार के निवासी था। जो महिला थाना के पास टिक्की चाट की दुकान चला अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
रविवार की रात वह अपने रिश्तदार के यहां से एक अज्ञात पिअकप पर लिफ्ट लेकर घर वापस आ रहा था। पिकअप में सवार अन्य लोग बारात में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच राजपुर थाना क्षेत्र के भरखरा के पास खड़े ट्रक से पिकअप की टक्कर हो गई जिसमें चालक समेत तीन लोग घायल हो गए।
घायलों में सुनील गुप्ता भी शामिल थे परिजनों का आरोप है कि पिकअप में सवार अन्य गम्भीर लोगो को डॉक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिंन सुनिल गुप्ता की स्थिति बेहतर बताते हुए रेफर नही किया गया। रात भर पेट दर्द से छटपटाता रहा लेकिन हाथ जोड़ने पर भी कोई देखने नही है। सुबह में आधी नींद में एक नर्स आई और उसे एक इंजेक्शन देकर चली गई। तभी से उसका शरीर पिला पड़ता गया, और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों आरोप था कि हालत गम्भीर थीं रेफर कर दिए होते।


