सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज दौरान मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | औद्योगिक थाना के दलसागर एनएच 84 पर गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी अज्ञात युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी| युवक के मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित पहचान के लिए रखा गया है| पुलिस उसकी पहचान को लेकर गावों में संपर्क कर रही है|
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-21-at-4.50.17-PM.jpeg)
बता दें कि गुरुवार की देर रात चुरामनपुर गांव के समीप सड़क पर एक युवक किसी वाहन के धक्के से जख्मी अवस्था में पड़ा रहा| इसकी सूचना पुलिस को मिली| सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया| इधर पुलिस युवक के पहचान को लेकर भी प्रयास कर रही थी| वही इलाज के दौरान शुक्रवार की देर शाम युवक की मौत सदर अस्पताल में हो गयी मौत की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी| पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया|
एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है| वहीं औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को मृतक युवक के पहचान को लेकर निदेशित किया गया है, पुलिस मृतक के पहचान के लिए आसपास के थाना समेत सीमावर्ती जिला में भी सूचना भेज रही है|
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/12/153-1024x1024.jpg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-9.37.18-AM-1024x440.jpeg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-12.41.50-PM.jpeg)