खुशी के माहौल में मातम : ट्रेन के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, कल आने वाली थी तिलक
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- पंडित दिन दयाल उपाध्याय रेलवे खण्ड के चौसा प्लेटफार्म से पश्चिम पुराना केबिन डाउन के समीप किसी ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गाँव निवासी राजनारायण मिश्र के पुत्र अभिजीत कुमार मिश्र उर्फ अरविंद मिश्र बाइक से कही जा रहा था। बाइक स्टेशन पर खड़ा कर वह पश्चिम की ओर जाने लगा। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वह बाइक खड़ा कर कहा जा रहा था। कुछ ही दूरी पर पुराना केबिन के समीप किसी ट्रेन के चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
अभिजीत मिश्र घर का बड़ा लड़का था। वह दो भाई और दो बहन है। बड़ा होने के कारण अभिजीत पर ही पूरा परिवार का भार था। वह पूजा पाठ कराकर घर चलता था। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही, घर पर आसपास के लोग ढाढस बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
कल अभिजीत की आने वाली थी तिलक
सोमवार 6 जून को अभिजीत की तिलक था। घर पर भोजन और मिठाई बनने का कार्य आज ही शुरू हो रहा था। घर के लोग खुशी में थे। हलवाई भी घर आकर मिठाई बनाने में जुट गए थे। अभिजीत का विवाह भोजपुर के नगरी गाँव में ठीक हुआ था। विवाह रविवार 12 जून और हल्दी कलश 9 जून को था। लेकिन सारा खुश पल भर में समाप्त हो गई। खुशी के माहौल पलभर में मातम छा गया।
जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत होने की सूचना मिली है। पुलिस पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। वही इसकी सूचना परिजनों को भी दे दी गई है।