पिस्टल लहराना पड़ा महंगा, देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिस्टल दिखा हंगामा करते हुए युवक को गिरफ्तार कर महज 24 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन करते हुए 1 देशी पिस्टल एवं 1 कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस सम्बन्ध में एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया की मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत वैदा गांव के राहुल कुमार ने मुरार थाना को सूचना दिया कि गांव में मुन्ना कुमार कमकर एवं इनके एक अन्य साथी शराब पीकर एवं हाथ में पिस्टल लेकर रात में हो हल्ला कर रहा था एवं जब मैंने उसे समझाने का प्रयास किया तो मेरे उपर पिस्टल से जान लेवा हमला करने का कोशिश किया गया। इस संबंध में मुरार थाना में कांड संख्या-55/24 दर्ज किया गया जिसकी सूचना हमें प्राप्त हुआ यथाशीघ्र निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमराँव के नेतृत्व में टीम गठित कर कांड का अनुसंधान करने का निर्देशित किया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड के अनुसंधान के क्रम में वैदा गांव से बाहर लोहारा के महुआ के पास से मुन्ना कुमार कमकर को गिरफ्तार किया गया एवं इनके पास से 01 देसी पिस्टल तथा 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में मुरार थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।