मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मत देने का किया आहवान
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-07-at-6.11.20-PM.jpeg)
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राजपुर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने महिला मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के पहल पर मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया.
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-19-at-3.16.17-PM.jpeg)
यह रैली सीएचसी परिसर से होकर थाना मोड़, बाजार होकर मत देना हैं अधिकार,छोड़ के अपना सारा काम,आओ पहले करें मतदान नारों के साथ जागरूक किया गया.इसका नेतृत्व कर रही बीडीओ अर्चना कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र में मत देने का अधिकार सभी को हैं.इसलिए हम सभी अपने मत का उपयोग कर अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करें.
इस रैली में स्वास्थ्य प्रबंधक गोरखनाथ सिंह, बीसीएम सत्येंद्र कुमार यादव, निर्वाचन कर्मी ओमप्रकाश सिंह ,अखिलेश्वर राय ,पर्यावरण संरक्षक विपिन कुमार ,अभय पाठक के अलावा अन्य कर्मी शामिल थे.
Advertisement
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/12/153-1024x1024.jpg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-9.37.18-AM-1024x440.jpeg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-12.41.50-PM.jpeg)