स्वयंसेवकों ने मनाया संघ शताब्दी वर्ष
स्वयंसेवक अभिषेक चौबे ने की कार्यक्रम अध्यक्षता

बक्सर अप टू डेट न्यूज:खीरी ग्राम के स्वयंसेवकों ने एक अक्टूबर को संघ शताब्दी वर्ष निमित्त शस्त्र पूजन कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक कुमार चौबे स्वयंसेवक, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सह भाजपा नेता ने की।खण्ड कार्यवाह श्याम नारायण सिंह एवं जिला सेवा प्रमुख दीप नारायण राय शस्त्र पूजन में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में खंड कार्यवाह ने संबोधन में बताया कि यह संगठन देशभर में 83 हजार से अधिक शाखाओं के साथ विस्तारित हो चुका है। संघ का कहना है कि शताब्दी वर्ष न केवल स्वयंसेवकों के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व का अवसर है ।
संघ की स्थापना के समय डॉ हेडगेवार का उद्देश्य स्पष्ट था कि हिंदू समाज को संगठित कर राष्ट्र को मजबूत बनाना। उन्होंने कहा था- हिंदू राष्ट्र की रक्षा के लिए स्वयंसेवकों का निर्माण आवश्यक है ।
बौद्धिक के समापन के पश्चात शस्त्र पूजन तथा संघ प्रार्थना के साथ स्वयंसेवकों द्वारा जय घोष के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राधेश्याम दुबे, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष कैलेंदर त्रिगुण, सरपंच जोगिंदर चौहान, जयशंकर दुबे, गुड्डू त्रिगुण, अनुज त्रिगुण, राजेश त्रिगुण,धनजी तिवारी,सतीश कुमार चौबे,रविंद्र चौहान,जंग बहादुर ठाकुर, शिवजी सेठ, बेचू सेठ, राहुल सेठ, राधे कृष्णा दुबे, अंकित त्रिगुण, अखिलेश सेठ,धीरज सेठ, लालू ठाकुर, अमृत चौबे, विशेष त्रिगुण, नीतीश त्रिगुण सहित अन्य स्वयंसेवक सम्मिलित हुए।
वीरेंद्र कश्यप
चौसा







