युवा लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने विवेक पांडेय
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर जिला मुख्यालय के लोजपा रामविलास के जिला कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन पार्टी जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की चिराग पासवान के नेतृत्व मे युवाओ की फौज अनवरत बढ रही है ।जो कि पार्टी के लिए शुभ संकेत है| आगे कहा की युवा लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने बक्सर के पार्टी के प्रति काफी समर्पित नेता विवेक कुमार पांडेय उर्फ गोलु पांडेय को युवा लोजपा रामविलास का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है ।
विवेक पांडेय युवाओ के बीच काफी लोकप्रिय है इससे पार्टी के प्रति युवाओ का काफी आकर्षण बढेगा।बक्सर लोजपा रामविलास के सभी साथियो ने विवेक कुमार पांडेय को कार्यालय मे गर्म जोशी से स्वागत किया ।
स्वागत समारोह मे संजय कुमार पासवान, ओम जी मिश्रा ,नौशाद आलम,ठाकुर भानुशंकर सिंह, मनोज सिंह, गुडु चौबे, पपु पासवान, संजीव राय, मिकू राय, सचिन कुमार पाण्डेय, शदाब खां,रबिरंजन कुमार नंदलाल बारी,अंकित पांडेय, छोटी सिंह, विजय प्रताप ओझा,सुनिल बारी,नंदलाल बारी,सुरेन्द्र राम, सोनु सिंह, रधु दुबे,अनिल पासवान आदि दर्जनो पदाधिकारी उपस्थित रहे|


