स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए ब्रांड एम्बेसडर बने विपिन कुमार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर परिषद में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को लेकर विपिन कुमार और रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है| स्वच्छता को लेकर जागरूकता के लिए पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के कार्यो में अग्रणी रहे विपिन कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है|
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की मासिक कार्य योजना बनाने को लेकर नप की कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के द्वारा एक बैठक की गई| जिसमें दोनों ब्रांड एम्बेसडर उपस्थित रहे| इस दौरान नगर की स्वच्छता को लेकर कार्य योजना बनाई गई|
विपिन कुमार ने बताया की नगर परिषद ने जिस उम्मीद से हमे यह कार्य सौपा है मै बखूबी निर्वहन करेंगे तथा नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रैंकिंग दिलाने के लिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करेगे|
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 रैंकिंग में अव्वल लाने के लिए उन्हें भी नगर परिषद का सहयोग करना चाहिए|
आगे कहा की नगर को स्वच्छ और हरा भरा बनाना हम सब का कर्तव्य हैं। हमे स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान देना होगा ताकी आने वाली पीढी हरियाली के साथ स्वच्छ हवा मे सांस ले सके।
Advertisement