मुसहर परिवारों के लिए विकास मित्र बना निराश मित्र

मुसहर परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।इन मुसहर परिवार के लिए विकास मित्र निराश मित्र बन गया है। कुछ माह पहले इन मुसहर परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एनजीओ रेडरी द्वारा पहल की गई थी।
इस पहल को समाचार पत्रों ने भी प्रकाशित किया था।तब दानी कुटिया के समीप रहने वाले किसन डोम एवं दिव्यांग कन्हैया डोम ने रेडरी सचिव वीरेंद्र कश्यप से बताया कि आप सबके आने के बाद एक बार विकास मित्र आकर कोरा आश्वासन देकर गायब हो गया।
दिव्यांग कन्हैया डोम ने बताया कि हमें केवल दिव्यांग पेंशन मिलती है। एनजीओ रेडरी सचिव वीरेंद्र कश्यप, सदस्य पंकज उपाध्याय,नीकु ओझा,संजय चौबे, गणेश शर्मा, सिद्धार्थ पांडेय, संजीत जी से मुसहर बंधुओं ने बताया कि हमलोग वर्षों से झोपड़ी में रह रहे हैं।अभी तक हम लोग सरकारी राशन कार्ड से वंचित हैं। एनजीओ रेडरी द्वारा हमारा पासबुक खोलवाया गया, साथ ही योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास कर रही है।







