हथियार लेकर नर्तकी के साथ डांस करते युवक का वीडियो वायरल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- नर्तकी के साथ हथियार लहराते युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि वीडियो सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र का है जहां एक शादी समारोह की है।
जहाँ स्टेज पर हथियार लेकर नाचते व हर्ष फायरिंग भी करता दिखाई दे रहा है। इसमें युवक नर्तकियों के साथ हथियार लहराते हुए डांस कर रहे हैं। इसी बीच किसी ने अपने मोबाइल में वीडियो रिकार्ड कर लिया। साथ ही उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि बक्सर अप टू डेट न्यूज़ नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
कुछ दिनों पहले पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा था इस तरह के कार्य करने वाले पर करवाई की जाएगी। लेकिन अभी तक इस तरह के कुकृत्य करने वाले एक भी आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़े है।हथियार लेकर प्रदर्शन करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। साथ ही हथियारों के लाइसेंस रद्द की जाएगी।